Advertisement

SpiceJet flight

alt
Jan 24,2024, 22:34 PM IST
alt
19 जून को देश में तीन फ्लाइट की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. बता दें कि पटना,दिल्ली और गुवाहाटी में ये एमरजेंसी लैंडिग कराई गई.दरअसल फ्लाइट के इंजन ने उड़ान भरते ही आग पकड़ ली थी जिसके बाद उसकी पटना में एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. आग लगने का कारण था बर्ड हिट, गुवाहाटी में भी बर्ड हिट के बाद ही विमान की एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.ऐसे में क्या आप जानते हैं कि क्या है ये बर्ड हिट, अगर नहीं तो आइए जानते हैं.बर्ड हिट मतलब जब कोई पक्षी किसी उड़ते विमान से टकरा जाए इससे बचने के लिए एयरपोर्ट पर कई तरीके अपनाएं जाते हैं, जिनमें स्पीकर से आवाज़ें निकालना और लेज़र गन या बीम फायर करना सबसे आम तरीके हैं.
Jun 21,2022, 17:22 PM IST
View More

Trending news