बढ़ते Corona संक्रमण के बीच भारत को मिली एक और Vaccine, Sputnik V की पहली खेप पहुंची
Advertisement
trendingNow1893217

बढ़ते Corona संक्रमण के बीच भारत को मिली एक और Vaccine, Sputnik V की पहली खेप पहुंची

Corona Vaccine: रूस से आयातित Sputnik V वैक्सीन की पहली खेप भारत आ चुकी है. इस बाबत सीबीआईसी और वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

फाइल फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: सीबीआईसी बोर्ड के मुताबिक भारत को रूस से Sputnik V की पहली खेप मिल गई है. सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा कि हैदराबाद कस्टम ड्यूटी विभाग ने रूस से इंपोर्ट की गई Covid-19 Vaccine की खेप लाने की प्रक्रिया बेहद तेजी से पूरी की. 

वित्त मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

सीबीआईसी ने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद सीमा शुल्क ने रूस से आयातित Sputnik V वैक्सीन को जल्द ही निकासी की सुविधा दी.’ इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में कहा, ‘हैदराबाद सीमा शुल्क, समय पर समुचित कार्य. वक्त की मांग है ये.’ 

 

पिछले महीने दी थी परमीशन

बता दें, सरकार ने पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के प्रकोप को रोकने के लिए विदेशी टीकों के इमरजेंसी उपयोग की परमीशीन दी थी और उनके आयात पर Custom duty माफ कर दी थी. सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण की परमीशन भी दी है. 

रूस ने अगस्त 2020 में दी थी मंजूरी

रूस ने 11 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस की वैक्सीन स्पूतनिक वी (Sputnik V) को मंजूरी दी थी. इसके बाद सितंबर में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और आरडीआईएफ ने स्पुतनिक वी के मेडिकल ट्रायल के लिए एक एग्रीमेंट किया था. डॉ रेड्डीज को रुसी वैक्सीन के नियंत्रित इमरजेंसी उपयोग की अनुमति पहले ही मिल चुकी है. इस बीच शनिवार को भारत में Covid- 19 संक्रमण के 4.01 लाख नए मामले सामने आए जो एक रिकॉर्ड है. इसके साथ 3,523 लोगों की कोराना से मौत की भी सूचना है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news