Karnataka: इस मंदिर के मेले में मुस्लिम व्यापारियों को नहीं मिलेगी एंट्री, नहीं बेचेंगे सामान, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow11999338

Karnataka: इस मंदिर के मेले में मुस्लिम व्यापारियों को नहीं मिलेगी एंट्री, नहीं बेचेंगे सामान, जानिए पूरा मामला

मंगलुरु शहर के कुडुपु श्री अनंत पद्मनाभ मंदिर (Kudupu Sri Anantha Padmanabha Temple) के परिसर में में हर साल एक धार्मिक मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल मुस्लिम व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें कथित तौर पर स्टॉल लगाने से मना कर दिया गया है.

kudupu temple

Karnataka News: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले 'षष्ठी महोत्सव' नाम से एक धार्मिक मेले (Religious fairs) का आयोजन किया जाता है. इस साल मेले का आयोजन 14 से 19 दिसंबर के बीच होना है. इसे मंगलुरु शहर के कुडुपु श्री अनंत पद्मनाभ मंदिर (Kudupu Sri Anantha Padmanabha Temple) के परिसर में आयोजित किया जाता है. मेले स्टॉल में लगाने के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि स्टॉल लगाने के लिए मुस्लिम व्यापारियों (Muslim traders) को कथित तौर पर मुस्लिम व्यापारियों को इजाजत नहीं दी गई.

स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन हुआ नाराज

मुस्लिम दुकानदारों का आरोप है कि उनको हिंदुओं के नाम पर स्टॉल लेने के लिए कहा गया. यह मंदिर कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) के मुजराई विभाग के अंतर्गत आता है. इस खबर के सामने आने के बाद स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन (Street Vendors Association) ने नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही मामले में सरकार और जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है.

व्यापार करने की इजाजत नहीं

स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन के मुताबिक, मेले में मुस्लिम दुकानदारों को व्यापार करने की इजाजत नहीं दी गई. मुस्लिम दुकानदारों का कहना है कि वो मंदिर के सार्वजनिक सड़क पर अपनी दुकानें लगाते थे. हालांकि, पिछली बार भी उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई. एसोसिशन का कहना है कि ऐसे धार्मिक मेले गरीब मुस्लिम दुकानदारों की कमाई का एक साधन है.

गलत तरीके से लगाई गई पाबंदी?

स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन का कहना है कि यह पाबंदी गलत तरीके से लगाई गई है. लिहाजा मुस्लिम दुकानदार स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव (Health Minister and District Incharge Minister Dinesh Gundu Rao) से इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले देखे जा चुके हैं. इसी साल जनवरी महीने में मंगलुरू के कादरी मंदिर के पास मुस्लिम व्यापारियों को दुकान लगाने से रोक दिया गया.

(इनपुट: एजेंसी)

Trending news