Mata Vaishno Devi भवन में भगदड़, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 13; पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान
Advertisement
trendingNow11060188

Mata Vaishno Devi भवन में भगदड़, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 13; पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

साल 2022 की शुरुआत में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया हैमाता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस दौरान अबतक 13 लोगों की मौत हो गई  है. वहीं इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. सभी का इलाज चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मरनेवालों भक्तों के प्रति दुख जताया है साथ ही घायलों के शीध्र ठीक होने की कामना की है.

Mata Vaishno Devi भवन में भगदड़, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 13; पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

जम्मू: साल 2022 की शुरुआत में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया हैमाता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल पर दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच हई. इस दौरान मरनेवालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अबतक मरनेवालों की संख्या 13 पहुंच गई है. इसके अलावा 15 लोगों के घायल की खबर सामने आई है. सभी का इलाज कटरा और ककरयाल नारायणा हॉस्पिटल में चल रहा है. इस हादसे के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है. बचाव कार्य चल रहा है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में मारे गए भक्तों के लिए दुख जताया है साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. साथ ही भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से 2-2 लाख रुपये की मुआवजे की राशि दी जाएगी. वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. 

  1. नए साल पर बड़ा हादसा
  2. माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे यात्रियों में भगदड़
  3. लगातार बढ़ रहा मौता का आंकड़ा

बचाव कार्य जारी, लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

बता दें कि बड़ी संख्या में भक्त माता वैष्णों की यात्रा करने के लिए यहां पहुंच थे। इस दौरान मची भगदड़ में मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सबसे पहले 7 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. इसके बाद धीरे-धीरे यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बचावकार्य जारी है. अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. 

दर्शन के लिए नए साल पर वैष्णो मंदिर पहुंचते हैं भक्त 

बता दें कि माता वैष्णो देवी के मंदिर में नए साल के मौके पर प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भारी संख्या में पहुंचने वाले भक्तों की सुविधा का प्रत्येक वर्ष विशेष ख्याल रखा जाता है, लेकिन शनिवार सुबह हुई इस भगदड़ के बारे में अभी साफ तौर पर कुछ जानकारी नहीं आई है. फिलहाल यही कहा जा रहा है कि भारी भीड़ के चलते वैष्णो परिसर में भगदड़ मच गई. बताया गया है कि यह हादसा रात 2-3 बजे करीब हुआ.

पीएम ने जताया दुख, घायलों के शीध्र ठीक होने की कामना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा,' माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूं साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. जम्मू के एलजी मनोज सिन्हा से इस हादसे संबधित बात की गई है. डॉक्टर जितेंद्र सिंह और भाजपा के नित्यानंदराय ने स्थिति का जायजा लिया है.'

Trending news