इस राज्य में खतरनाक ढंग से फैल रहा है कोरोना, 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए मामले
Advertisement
trendingNow1744043

इस राज्य में खतरनाक ढंग से फैल रहा है कोरोना, 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा नए मामले

  महाराष्ट्र में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है. राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 20,131 नए मामले सामने आए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:  महाराष्ट्र में कोरोना महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है. राज्य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 20,131 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 43 हजार 772 हो गई है. 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते मंगलवार को राज्य में 380 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मृतकों की तादाद 27 हजार 407 हो गई है. संक्रमण से उबरने के बाद मंगलवार को कुल 13,234 लोगों को छुट्टी दी गई. राज्य में फिलहाल संक्रमितों की संख्या 2,43,446 है.

उधर मुंबई में संक्रमण के 1,346 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 58 हजार 756 हो गई है. शहर में 42 रोगियों की मौत के साथ शहर में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 7942 हो चुकी है. कोरोना महामारी फैलने के साथ ही राज्य में टेस्टिंग का दायरा भी लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक 47 लाख 89 हजार 682 लोगों की जांच की जा चुकी हैं.

VIDEO

Trending news