कल्याण में फंसे झारखंड के 28 लोग, मदद के लिए आगे आए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
Advertisement
trendingNow1659034

कल्याण में फंसे झारखंड के 28 लोग, मदद के लिए आगे आए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

  कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से कई लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई:  कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से कई लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं. ऐसे ही 28 लोग महाराष्ट्र (Maharashtra) के कल्याण में फंसे हुए हैं.  यह सभी लोग झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा जिले के रहने वाले हैं. 

इन सभी की मदद के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Coronavirus) सामने आए हैं. दरअसल ट्विटर पर एक शख्स ने इन सभी परेशानियों को बताती हुए एक पोस्ट डाली थी. 

शहाबुद्दीन अंसारी नाम के शख्स ने इन लोगों को घर भेजने की गुहार लगाते हुए झारखंड की विधायक दीपिका पांडे सिंह और विधायक विनोद सिंह को टैग भी किया था. अंसारी का कहना है कि यह सभी मजदूर हैं और इनके पास खाने के भी पैसे नहीं हैं. इनको घार पहुंचाने में मदद कीजिए. 

अंसारी के इस ट्वीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्वीट आया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि हमने कल्याण के सांसद डॉ श्रीकांत एकनाथ शिंद से संपर्क करके इनकी सहायता करने का अनुरोध किया है.

 

Trending news