Trending Photos
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने दावा किया है कि भाजपा की सरकार में राज्य में हो रहे विकास को पटरी पर से उतारने के लिए नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ मुहिम चल रही है.
सोनोवाल ने आशा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान सम्मेलन को संबोधित करते हुए यहां लोगों को भरोसा दिलाया कि राज्य के निवासियों की भूमि, संस्कृति और भाषा मौजूदा सरकार के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है.
उन्होंने रविवार को कहा, ‘‘राज्य के विकास की गति को पटरी से उतारने के लिए यह (विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन) मुहिम चल रही है. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे विभाजनकारी ताकतों के जाल को नाकाम करने के लिए एकजुट होकर खड़े रहें.’’
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि कुछ निहित स्वार्थों वाले समूहों ने दुष्प्रचार मुहिम शुरू की है कि यदि यह विधेयक लागू हो जाता है तो आगामी दिनों में असम में 1.9 करोड़ बांग्लादेशी प्रवासी बस जाएंगे.
(इनपुट भाषा से)