बच्चे ने घर के आंगन में सांप को निगला, मां ने देखा और फिर...
topStories1hindi742304

बच्चे ने घर के आंगन में सांप को निगला, मां ने देखा और फिर...

बच्चे को एंटी-वेनम इंजेक्शन दिया गया और उसे आपातकालीन (Emergency) वार्ड में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, यह एक क्रेट हैचलिंग (Hatchling) यानी करैत सांप था. जो बेहद जहरीला होता है, लेकिन समय पर इलाज हो जाने के कारण बच्चा खतरे से बाहर है.

बच्चे ने घर के आंगन में सांप को निगला, मां ने देखा और फिर...

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज क्षेत्र के भोलापुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साल के बच्चे ने घर के आंगन में खेलते हुए सांप को निगल लिया. खबरों के मुताबिक, लड़के ने सांप को थोड़ा सा काट लिया था और जब उसकी मां ने बच्चे के मुंह में कुछ भरा महसूस होने पर देखा, तब तक बच्चा उस चीज को आंशिक रूप से निगल चुका था. जब मां ने उसे बाहर निकाला तो वो देखकर हैरान रह गईं कि यह एक सांप था. 


लाइव टीवी

Trending news