बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हुए. 17 ज़िलों की 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का एक घंटा गुजर चुका है. इस एक घंटे में कुल 3.7 प्रतिशत लोगों ने अपने वोट डाले हैं.
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी चंपारण में 2.8, पूर्वी चम्पारण में 3, बेगूसराय में 3.3 में दरभंगा में 2.8, मुजफ्फरपुर में 3, वैशाली में 2.6, सीतामढ़ी में 2.6, नालंदा में 2.5, पटना में 3.5, भागलपुर में 3.7, शिवहर में 2.8, सारण में 2.7, गोपालगंज में 3.2, मधुबनी में 3, सिवान में 3.2, और खगड़िया में 2.9 प्रतिशत मतदान हुआ.
बता दें कि आज दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में आरजेडी नेता तेजस्वी और तेज प्रताप समेत 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं.
LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दूसरे चरण के चुनावों में खगरिया जिले में वोट डाला. उन्होंने बिहार की जनता से घरों से निकलकर बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की.
बिहार के राज्यपाल फागू सिंह चौहान ने पटना के दीघा के सरकारी स्कूल में वोट डाला. वोट डालने के बाद राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि वे घरों से बड़ी संख्या में भाग निकलकर लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मत प्रतिशत पहले से ज्यादा रहेगा.
Bihar: Governor Phagu Chauhan cast his vote for 2nd phase of #BiharElections, at the polling booth at government school in Digha, Patna. He says, "I appeal to the people to participate in election in large numbers. I hope that voting percentage will be more than previous time." pic.twitter.com/6HsmpS4aUj
— ANI (@ANI) November 3, 2020
RJD नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके लोगों से वोट डालने की अपील की. तेजस्वी ने कहा कि अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व क़ानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें. नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है. जय हिंद, जय बिहार.
अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व क़ानून व्यवस्था और विकसित बिहार के लिए मतदान अवश्य करें। नए दौर में नए बिहार के लिए बदलाव अति आवश्यक है। जय हिंद, जय बिहार।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 3, 2020
चुनाव से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से वोट देने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें.
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
अबकी बार, किसका बिहार?
बिहार में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण पर सबकी खास नज़र है. तीन चरणों में सबसे अधिक सीटों की वजह से आज का राउंड सबसे अहम है. आरजेडी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज़ प्रताप यादव भी इसी चरण में उम्मीदवार हैं.तेजस्वी यादव राघोपुर से जबकि तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
लालू के दो लाल, अबकी करेंगे कमाल?
इसके अलावा बिहार सरकार के 4 मंत्री और शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है. बिहार सरकार के 4 मंत्रियों में बीजेपी के नंद किशोर यादव पटना साहिब सीट से और राणा रणधीर सिंह मधुबन सीट से उम्मीदवार हैं. जबकि नालंदा सीट से जेडीयू के श्रवण कुमार और हथुआ सीट से रामसेवक सिंह चुनावी मैदान में हैं. वहीं शत्रुध्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा पहली बार बांकीपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रचार में नेताओं ने की ताबड़तोड़ रैलियां
दूसरे चरण के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई चुनावी रैलियां कीं तो नीतीश कुमार ने धुंआधार प्रचार किया. वहीं तेजस्वी यादव ने तो इस चरण के लिए रैलियों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. जो अब तक उनके पिता लालू प्रसाद यादव के नाम था. इस चरण में कुल 1463 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें बीजेपी के 46, जेडीयू के 43, आरजेडी के 56, कांग्रेस के 24, एलजेपी के 52, लेफ्ट के 14 और वीआईपी के 5 उम्मीदवार शामिल हैं.
पिछले चुनावों में मिला जुला रहा था परिणाम
पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो दूसरे चरण की 94 विधानसभा सीटों में से BJP ने 20, JDU ने 30, RJD ने 33, CONG ने 7, LJP ने 2 और अन्य ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को डाले जाएंगे वोट कुल मिलाकर दूसरे चरण की ये वोटिंग बिहार में अगली सरकार किसकी होगी. ये रूपरेखा तय करने वाली है. तीसरे चरण के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि 10 नवंबर को तय हो जाएगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है.
VIDEO