कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप जहां एक तरफ पूरी दुनिया परेशान है वहीं कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
Trending Photos
मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप जहां एक तरफ पूरी दुनिया परेशान है वहीं कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मुंबई के सांताक्रूज इलाके में सोमवार को एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने एक मणिपुरी महिला पर उस वक्त थूक दिया जब वह सड़क पर पैदल जा रही थी.
पुलिस ने के मुताबिक यह घटना तब हुई जब 25 साल की एक महिला अपने मित्र के साथ मिलिट्री कैंप की तरफ जा रही थी जहां जरूरी सामान वितरित किए जा रहे थे. महिला ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया कि बाइक सवार ने अपना मास्क हटाया और थूक कर भाग गया.
वकोला थाने के एक अधिकारी ने महिला की शिकायत का हवाला देते हुए कहा, "इस तरह की हरकत से मुझे कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है. मैं बाइक का पंजीकरण नंबर नोट नहीं कर सकी."
ये भी पढ़ें- कोरोना से संक्रमित इस देश के प्रधानमंत्री की हालत हुई गंभीर, ICU में भर्ती, PM मोदी ने भी किया ट्वीट
ऐसे में पुलिस आरोपी का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली (Delhi) में भी एक शख्स ने नॉर्थ ईस्ट (North east) की एक लड़की पर थूक दिया था. इस शख्स ने लड़की पर थूक कर कहा कि तू कोरोना है. लड़की की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत केस दर्ज किया.
(इनपुट- पीटीआई)
LIVE TV