राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे विनय कटियार ने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री अयोध्या आ रहे हैं, उनका स्वागत है. अयोध्या में हमारे आंदोलन की जीत हुई है.
Trending Photos
अयोध्या: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर (Ram Mandir) आंदोलन के नायक रहे विनय कटियार ने Zee News से एक्सक्लूसिव बातचीत की. राम जन्मभूमि परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद विनय कटियार ने राम मंदिर परिसर के बारे में पूरी जानकारी दी.
विनय कटियार ने पीएम मोदी और राम मंदिर के रिश्तों को बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया, सीएम बनने से पहले उन्होंने देशभर में राम मंदिर के लिए प्रचार किया.
कटियार ने राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि हमारे लिए ये सौभाग्य की बात है कि देश के प्रधानमंत्री अयोध्या आ रहे हैं, उनका स्वागत है.
ये भी पढ़े- Exclusive: श्रीराम मंदिर की नींव में चांदी का कछुआ और उसके ऊपर शेषनाग रखा जाएगा
उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में हमारे आंदोलन की जीत हुई और अब राम मंदिर के बाद मथुरा और काशी पर भी रणनीति तय करेंगे.
विनय कटियार ने कहा कि राम मंदिर जरूर बनेगा. ये कांग्रेस और ओवैसी जो सवाल उठा रहे हैं उनके लिए हमारे गांव में एक कहावत है- 'हाथी चलता है और कुत्ते भौंकते रहते हैं' ‘मोदी हाथी हैं और बाकी लोग भौंक रहे हैं.’
LIVE TV