अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दोषी करार, 2013 में होटल कारोबारी पर गुर्गों से करवाया था हमला
Advertisement
trendingNow1564781

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन दोषी करार, 2013 में होटल कारोबारी पर गुर्गों से करवाया था हमला

होटल कारोबारी बीआर शेट्टी को धमकी देने और हत्या की कोशिश के मामले में मकोका कोर्ट ने सुनाया फैसला. 

फाइल फोटो

मुंबईः होटल कारोबारी बीआर शेट्टी को धमकी देने और हत्या की कोशिश के मामले में मुंबई स्पेशल मकोका कोर्ट ने आज अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया है. इस मामले में छोटा राजन के साथ उसके 5 अन्य गुर्गे भी दोषी करार दिए गए है. मुंबई के अंबोली इलाके में छोटा राजन के गुर्गों ने साल 2012 में होटल कारोबारी बीआर शेट्टी पर फायरिंग की थी. छोटा राजन और उसके 5 गुर्गों को खिलाफ मुंबई पुलिस ने बीआर शेट्टी को धमकी देने और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था और ये सभी इस मामले में आरोपी थे. 

मंगलवार को मुंबई की स्पेशल मकोका कोर्ट ने राजेंद्र निखल्जे उर्फ छोटा राजन, रोहित तंगप्पन जोसेफ उर्फ सतीश काल्या और 4 अन्य अभियुक्तों को दोषी करारा दिया है.

इन सभी को आईपीसी की धारा 307, 120बी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में दोषी पाया गया है.

Trending news