राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जलगांव में देखा 'बापू' को समर्पित संग्रहालय
Advertisement
trendingNow1578499

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने जलगांव में देखा 'बापू' को समर्पित संग्रहालय

इस दौरे में सीएम गहलोत ने जलगांव में जैन इरिगेशन द्वारा बूंद बूंद फवारा सिंचाई तकनीक से किए गए नवाचार को भी देखा.

जलगांव के गांधी रिसर्च फाउंडेशन में सीएम अशोक गहलोत.

जलगांव (महाराष्ट्र ): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को महाराष्ट्र के जलगांव दौरे पर थे. इस दौरान सीएम गहलोत जलगांव के गांधी रिसर्च फाउंडेशन पहुंचे. यहां पर उन्होंने महात्मा गांधी को समर्पित संग्रहालय का अवलोकन किया.

गहलोत ने यहां बापू से संबंधित साहित्य को भी देखा. इस दौरे में सीएम गहलोत ने जलगांव में जैन इरिगेशन द्वारा बूंद बूंद फवारा सिंचाई तकनीक से किए गए नवाचार को भी देखा.

सीएम गहलोत के इस दौरे में उनके साथ कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, गौपालन मंत्री प्रमोद भाया जैन, विधायक रोहित बोहरा मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप रांका भी मौजूद थे.

Trending news