कांग्रेस की कलह सामने आई, मिलिंद देवड़ा पर संजय निरुपम का तंज, ये इस्‍तीफा है या आगे जाने का रास्‍ता
topStories1hindi549562

कांग्रेस की कलह सामने आई, मिलिंद देवड़ा पर संजय निरुपम का तंज, ये इस्‍तीफा है या आगे जाने का रास्‍ता

मिलिंद के इस्‍तीफे पर कांग्रेस के ही एक नेता संजय निरुपम ने तंज कसा है. हालांकि उन्‍होंने अपने इस तंज में कहीं भी उनका नाम नहीं लिया है. लेकिन ट्वीट को देखकर साफ है कि उन्‍होंने निशाना देवड़ा पर ही साधा है.

कांग्रेस की कलह सामने आई, मिलिंद देवड़ा पर संजय निरुपम का तंज, ये इस्‍तीफा है या आगे जाने का रास्‍ता

नई दिल्‍ली/मुंबई:  एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद एम. देवड़ा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लेकिन इस इस्‍तीफे के तुरंत बाद ही कांग्रेस की कलह भी सामने आ गई. मिलिंद देवड़ा के इस्‍तीफे पर कांग्रेस के ही एक नेता संजय निरुपम ने तंज कसा है. हालांकि उन्‍होंने अपने इस तंज में कहीं भी उनका नाम नहीं लिया है. लेकिन ट्वीट को देखकर साफ है कि उन्‍होंने निशाना मिलिंद देवड़ा पर ही साधा है. दरअसल लोकसभा चुनावों में मुंबई कांग्रेस की कमान संजय निरुपम के हाथ से लेकर मिलिंद देवड़ा को दी गई थी.


लाइव टीवी

Trending news