ट्वीटर पर प्रदेश के बेरोजगारों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सिंहदेव ने लिखा था मैं शर्मिंदा हूं.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भूपेश बघेल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपनी सरकार से खफा चल रहे हैं. हालही में उन्होंने मीडिया में ऐसे बयान दिए हैं जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वो सूबे में अपनी ही सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. ट्वीटर पर प्रदेश के बेरोजगारों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए सिंहदेव ने लिखा था मैं शर्मिंदा हूं. इसके अलावा उन्होंने हालही में कहा है कि अगली फसल से पहले किसानों को 2500 रुपए ना मिले तो वो इस्तीफा दे देंगे.
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा- सभी बेरोजगार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं. जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं. उन्होंने आगे कहा- यही विश्वास दिला रहा हूं कि सरकार प्रयास कर रही है. हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे.
सभी बेरोज़गार शिक्षा कर्मियों, विद्या मितान, प्रेरकों एवं अन्य युवाओं की पीड़ा से मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूँ। जन घोषणा पत्र के माध्यम से जो वायदा आपको किया था, मैं उस पर अटल हूं।
यही विश्वास दिला रहा हूँ कि सरकार प्रयास कर रही है। हम आपके साथ हैं और साथ रहेंगे।
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 30, 2020
आपको बता दें कि बीते सोमवार को एक युवक ने सीएम हाउस के सामने आग लगाकर जान देने की कोशिश की और मंगलवार को टीएस सिंहदेव का इस तरह का ट्वीट कई सियासी मायनों की ओर इशारा करने वाला है.
इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राज्य के नागरिकों से गुस्से में कोई अनचाहा कदम नहीं उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि खाने-पीने और कोविड19 महामारी से संबंधित सभी व्यवस्थाएं राज्य सरकार द्वारा की गई हैं.