कोरोना के कहर से बेहाल हुई दिल्ली, लगातार चौथे दिन मौत का आंकड़ा 100 के पार
Advertisement
trendingNow1791918

कोरोना के कहर से बेहाल हुई दिल्ली, लगातार चौथे दिन मौत का आंकड़ा 100 के पार

कोरोना से मौतों के बढ़ते हुए आंकड़े पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मौतों की संख्या पिछले दिनों में इसलिए ज्यादा बढ़ी है क्योंकि पराली से होने वाले प्रदूषण का असर दिल्ली के लोगों की सेहत पर दिख रहा है. 

कोरोना के कहर से बेहाल हुई दिल्ली, लगातार चौथे दिन मौत का आंकड़ा 100 के पार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 121 लोगों की मौत हुई है जबकि 4454 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 7216 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं.

12 प्रतिशत के करीब पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में अभी रिकवरी रेट 91.42 फीसदी है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की दर 6.98 प्रतिशत है. वहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 11.94 प्रतिशत पर पहुंच गया है. देश की राजधानी दिल्ली में अबतक 5,34,317 लोग कोविड-19 से पीड़ित हो चुके हैं. सरकार की तरफ से पिछले 24 घंटों में 37,307 टेस्ट हुए हैं. जबकि अब तक कुल दिल्ली में 58,53,278 टेस्ट हो चुके हैं.

Video: बिना मास्‍क लगाए कर रहा था दुकानदारी, हो गई जमकर पिटाई

अगले दो हफ्तों में सुधर सकते हैं हालात
कोरोना से मौतों के बढ़ते हुए आंकड़े पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि मौतों की संख्या पिछले दिनों में इसलिए ज्यादा बढ़ी है क्योंकि पराली से होने वाले प्रदूषण का असर दिल्ली के लोगों की सेहत पर दिख रहा है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये भी कहा कि आने वाले 2 हफ्तों में कोरोना के हालात दिल्ली में सुधर सकते हैं.

2020 में सबसे ज्यादा हुआ Coronavirus, Lockdown और WFH शब्दों का इस्तेमाल

LIVE TV

Trending news