Coronavirus: Delhi से UP में ले रहे हैं एंट्री तो जान लें ये नया नियम
Advertisement
trendingNow1791221

Coronavirus: Delhi से UP में ले रहे हैं एंट्री तो जान लें ये नया नियम

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनो वायरस मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे पड़ोसी राज्यों और शहरों में लोगों की आवाजाही को पर रोक लगा दी गई है.

फ़ाइल फोटो

लखनऊ: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona Virus) मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने दिल्ली से आने वाले सभी लोगों के टेस्ट करने का निर्देश दिया. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एक बयान में कहा, "हम राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि मद्देनजर दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करेंगे.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनो वायरस मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे पड़ोसी राज्यों और शहरों में लोगों की आवाजाही को पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले, यूपी के गौतम बुद्धनगर और हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले यात्रियों का रैडम टेस्ट करने का फैसला किया था. उत्तर प्रदेश में भी कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़ रही है.

गुजरात के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. इस बीच सख्ती की जानी शुरू हो गई है. राज्य सरकारें अपने स्तर पर हर संभव कदम उठा रही हैं. राजस्थान (Rajsthan) के 8 शहरों के बाद गुजरात (Gujarat) के 4 शहरों में भी रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला लिया गया है. कल (सोमवार) से गुजरात के 4 शहरों में रात के समय कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा. 

मध्य प्रदेश में भी सख्ती
मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए तीन और जिलों में नाईट कर्फ्यू लगाया जाने वाला है. इस पर सहमति बन गई है. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की.

(इनपुट- एजेंसी IANS)

VIDEO

Trending news