Corona: दिल्ली में सुधर रहे हालात, 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत
Advertisement

Corona: दिल्ली में सुधर रहे हालात, 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत

 दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में प्राप्त हुए आंकड़ों में शहर में नए मामलों के साथ-साथ मृत्युदर में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सत्येंद्र जैन ने कहा, "जहां शनिवार को दिल्ली में 4,998 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को नए मामलों की संख्या 4,906 रही''. 

Corona: दिल्ली में सुधर रहे हालात, 24 घंटे में 68 मरीजों की मौत

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में प्राप्त हुए राजधानी के कोविड-19 आंकड़ों में शहर में नए मामलों के साथ-साथ मृत्युदर में भी गिरावट देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री सत्येंद्र जैन ने दैनिक दिल्ली हेल्थ बुलेटिन जारी करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और इस दौरान उन्होंने महामारी, सकारात्मकता दर में गिरावट और कई अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी दी. 

15.26 % से घटकर 7.24 फीसदी हुआ पॉजिटिविटी रेट
सत्येंद्र जैन ने कहा, "जहां शनिवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 4,998 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को नए मामलों की संख्या 4,906 रही." जैन ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट 15.26 फीसदी से घटकर 7.24 फीसदी (शनिवार तक) हो गया है. यह एक राहत पहुंचाने वाली बात है, क्योंकि यह इस ओर इशारा करता है कि महामारी में निरंतर गिरावट हो रही है. केंद्र सरकार द्वारा आरटी-पीसीआर परीक्षणों को बढ़ावा दिए जाने के आदेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं की क्षमता इतनी भी अधिक नहीं है, लेकिन सरकार हर संभव कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें-Farmer Protest- दिल्ली की करेंगे घेराबंदी, नहीं मानेंगे सरकार का फैसला: किसान संगठन

24 घंटों में सामने आए 4,906 मरीज 
लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 5 हजार से कम पाए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,906 मरीज सामने आए, जबकि इसी दौरान यहां 6,325 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर गए. दिल्ली में एक दिन में 68 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई, जो कि 5 नवंबर के बाद से सबसे कम संख्या है. उस दिन 66 मरीजों की मौत हुई थी. 4,906 नए मरीजों के साथ ही दिल्ली में संक्रमण की कुल संख्या 5,66,648 तक पहुंच गई, जबकि वायरस से हुई मौतों की संख्या 9,066 है. एक दिन में सबसे ज्यादा 18 नवंबर को 131 मरीजों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें-रोहिंग्या मुस्लिमों पर शाह का ओवैसी को जवाब- 'एक बार लिखकर दे दें, मैं निकाल दूंगा'

11 नवंबर को दर्ज हुए थे सबसे अधिक कोरोना केस
दिल्ली में सोमवार को 4,454, मंगलवार को 6,224, बुधवार को 5,246, गुरुवार को 5,475, शुक्रवार को 5,482 और शनिवार को 4,998 कोरोना वायरस के मामले दर्ज हुए थे. 11 नंवबर को दिल्ली में सबसे ज्यादा 8,593 मामले दर्ज हुए थे. इस बीच दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिर कर 7.64 प्नतिशत हो गई. जबकि 23 अक्टूबर को यहां पॉजिटिविटी रेट 8.51 फीसदी थी. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां एक दिन में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गई जिसमें 29,839 आरटी-पीसीआर टेस्ट शामिल है. दिल्ली में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या रविवार को बढ़ कर 5,441 हो गई जो कि शनिवार को 5,331 थी.

 

Trending news