29 सितंबर को विधायक ने ट्वीट किया कर बताया था कि वो कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित हैं. और उन्होने अपने संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने के साथ कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ हाथरस के चंदपा थाने में महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. विधायक पर आरोप लगाया गया है कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बावजूद वह हाथरस में पीड़िता के गांव पहुंचे और कई लोगों के साथ संपर्क में आने की वजह से उनके ऊपर भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि पार्टी के दलित चेहरे कुलदीप कुमार के साथ आप पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह भी बीते रविवार को हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे.
विधायक ने खुद ट्वीट करके दी थी जानकारी
गौरतलब है कि 29 सितंबर को विधायक ने ट्वीट किया कर बताया था कि वो कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित हैं. और उन्होने अपने संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने के साथ कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी.
पिछले दो दिनों से मुझे हल्का बुख़ार होने की वजह से आज मैंने #Covid19Test कराया जिसकी रिपोर्ट postive आयी है जिसके बाद मैं घर पर #HomeIsolation में रहूँगा जो भी साथी पिछले 2-3 दिनो में मुझसे मिले है वो अपना टेस्ट ज़रूर करा ले !
— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) September 29, 2020
एक देखिए वो ट्वीट जब कुलदीप ने हाथरस से लौटने पर वहां का अपडेट ट्विटर पर शेयर किया था.
अभी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलकर लौटा हूँ ।परिवार में डर और भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।
ये लोकतंत्र और संविधान की हत्या है।
उत्तर प्रदेश में योगी राज में क़ानून नही जंगल राज चल रहा है !#JusticeForManisha pic.twitter.com/nMs0BdCvG6— MLA Kuldeep Kumar (@KuldeepKumarAAP) October 4, 2020
LIVE TV