गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, निजी वाहनों को भी चुकाना होगा टोल टैक्स
Advertisement

गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, निजी वाहनों को भी चुकाना होगा टोल टैक्स

अब पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद वापस टोल वसूली शुरू हो जाएगी. प्रदेश के 56 स्टेट हाइवे पर 143 टोल नाके हैं. 

फाइल फोटो

जयपुर: नेशनल हाइवे पर ही नहीं अब आपको स्टेट हाइवे पर भी टोल चुकाना पड़ेगा. गहलोत सरकार ने टोल माफ करने के आदेश को वापस लेने का फैसला किया है. सरकार ने जरूरी संशोधनों के सर्कुलेशन का अनुमोदन कर दिया है. अब जल्द ही प्रदेश स्टेट हाइवेज पर निजी वाहनों का टोल लगना शुरू हो जाएगा. 

आपको बता दें कि पिछली वसुंधरा राजे की सरकार ने निजी वाहनों चालकों को टोल से राहत देते हुए टोल टैक्स बंद करने का काम किया था. लेकिन इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही थी. तत्कालीन राजे सरकार के फैसले को गहलोत सरकार ने पलटते हुए निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स चुकाने की पाबंदी लगा दी है. 

अब पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद वापस टोल वसूली शुरू हो जाएगी. प्रदेश के 56 स्टेट हाइवे पर 143 टोल नाके हैं. जिन पर निजी वाहनों से टोल वसूली शुरू होगी. माना जा रहा है कि इससे सरकार को सालाना 300 करोड़ से ज्यादा के राजस्व मिलने का अनुमान है.

Trending news