गुजरात हाईकोर्ट से BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह की चुनावी जीत रद्द
Advertisement
trendingNow1680474

गुजरात हाईकोर्ट से BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह की चुनावी जीत रद्द

चुडासमा ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अश्विन राठौड़ को 327 वोटों से हराया था.

भूपेंद्र सिंह चुडासमा | फाइल फोटो

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्य के मानव संसाधन मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा को साल 2017 के विधानसभा चुनाव में मिली जीत को रद्द कर दिया. चुडासमा ढोलका सीट से विधायक बने थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अश्विन राठौड़ को 327 वोटों से हराया था.

  1. गुजरात हाईकोर्ट ने भूपेंद्र सिंह चुडासमा की विधानसभा चुनाव 2017 में मिली जीत को रद्द किया
  2. भूपेंद्र सिंह चुडासमा ढोलका सीट से विधायक थे
  3. चुडासमा से हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन राठौड़ ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका
  4.  

बता दें कि अश्विन राठौड़ ने ही गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में कहा गया था कि भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने चुनाव में जीतने के लिए अनुचित तरीके अपनाए थे. उन्होंने पोस्टल बैलेट की गिनती के दौरान गड़बड़ की थी.

गुजरात हाईकोर्ट के जज परेश उपाध्याय ने अश्विन राठौड़ की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से सुनवाई की और भूपेंद्र सिंह चुडासमा के खिलाफ फैसला सुनाया.

ये भी पढ़ें- पुलवामा में एक और कामयाबी! जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों के चार मददगार गिरफ्तार

(इनपुट- पीटीआई)

LIVE TV

Trending news