हाथरस केस की सीबीआई जांच आठवें दिन भी जारी है. हाथरस में ही कैंप कार्यालय बना कर सीबीआई डेरा डाले हुए है. लागातार दूसरे दिन भी चश्मदीद से पूछताछ की है.
Trending Photos
हाथरस: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की हाथरस केस (Hathras Case) में आठवें दिन भी कार्रवाई जारी है. पीड़िता के परिजनों से पूछताछ के बाद सीबीआई मामले जुड़े चश्मदीद से गहनता से पूछताछ कर रही है. चश्मदीद विक्रम उर्फ छोटू से सीबीआई ने दूसरे दिन भी पूछताछ की. सीबीआई हाथरस में ही कैंप कार्यालय बना कर डेरा डाल चुकी है. लागातार मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: शशि थरूर ने पाकिस्तानी मीडिया के सामने किया भारत का अपमान, BJP हुई हमलावर
कल भी की थी पांच घंटे पूछताछ
रविवार को भी सीबीआई चश्मदीद छोटू को उसके खेत से पकड़ कर कैंप कार्यालय लाई. सीबीआई ने छोटू से गहनता से पूछताछ की है. चश्मदीद छोटू से पूछताछ का यह दूसरा दिन है. इससे पहले बीते दिन सीबीआई ने छोटू से कीरब पांच घंटे पूछताछ की थी.
डॉक्टरों और परिजनों से पूछताछ
सीबीआई इससे पहले पीड़िता की भाभी और मां से भी दो बार पूछताछ कर चुकी है. चूंकि पीड़िता का अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भी इलाज किया गया था इसलिए जेएन मेडिकल कॉलेज में पीड़िता का इलाज करने वाले व हाथरस के डॉक्टर भी सीबीआई की पूछताछ का हिस्सा हैं. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि मामले में आरोपियों से भी सीबीआई पूछताछ कर सकती है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हाथरस केस में उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर चुकी है. जिसमें यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से सीबीआई जांच (CBI Inquiry) की निगरानी करने की मांग की थी. इस दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी. जिसमें कहा गया था कि पीड़िता के परिवार को पर्याप्त सुरक्षा दे दी गई है. गांव और घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. पीड़िता के घर के हर सदस्य को सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराए गए हैं.
VIDEO