तीन साल पहले नासिक में बरसात में बाढ़ आयी थी. तब यहां के ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठाए गए थे. तीन साल बाद भी स्थिति में खासा बदलाव नही आया है.
Trending Photos
नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही बरसात ने यहां का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है. इगतपुरी और त्रयंबकेश्वर तालुका में लगातार बरसात से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. शहर में कई जगह ऐसी हैं जहां पानी कमर तक पहुंच चुका है और लोगों के घरों में पानी घुस चुका है.
सबसे ज्यादा बारिश इगतपुरी में 170 मिलीमीटर हुई है. जिसके बाद बारिश से प्रभावित होने वाले इलाके में त्रयंबकेश्वर तालुका है. जहां 135 मिमी बारिश हुई है. गोदावरी नदी उफान पर है. त्रयंबकेश्वर के उद्गम से नासिक शहर तक नदी में जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. त्रयंबकेश्वर को मंदिरवाला इलाका माना जाता है. यहां पर पानी कमर से ऊपर पहुंच चुका है. नासिक शहर में गाड़ियां पानी में डूब गई हैं. वहीं, गाडगे महाराज ब्रिज के पास एक कार पानी में अटकी थी. जिसे निकालने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी. शहर में लगभग यही स्थिति हर जगह पर है.
तीन साल पहले नासिक में बरसात में बाढ़ आयी थी. तब यहां के ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल उठाए गए थे. तीन साल बाद भी स्थिति में खासा बदलाव नही आया है. बारिश के चलते पहाड़ों से झरने बहने लगे हैं. पहाड़ों से निकलते झरने देखने के लिए यहां सैलानी पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि लगातार ऐसी बारिश होती रही तो यहां पर बाढ़ की स्थिति तैयार होने का डर बना हुआ है. वहीं, रत्नागिरी में भारी बरसात की वजह से मुंबई-गोवा हाइवे लगभग 11 घंटे तक बंद रहा.