जी मीडिया की खबर का असर: पहले पुलिस ने किया इंकार फिर दर्ज की ट्रिपल तलाक की शिकायत
Advertisement
trendingNow1565752

जी मीडिया की खबर का असर: पहले पुलिस ने किया इंकार फिर दर्ज की ट्रिपल तलाक की शिकायत

महिला पुलिस थाने में ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज करवाने गई थी जिसे पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था. 

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात: सूरत की एक महिला को उसके पति ने फोन पर तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया था. महिला पुलिस थाने में ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज करवाने गई थी जिसे पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था. हालांकि ज़ी मीडिया द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. पीड़ित महिला ने ज़ी मीडिया पर अपनी आपबीती सुनाई थी जिसे ज़ी मीडिया ने दिखाया था जिसके बाद अब पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज कर ली है. सूरत से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया था.

महिला को पति ने फ़ोन पर तीन बार तलाक कह कर तलाक दे दिया था. महिला ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज करवाने पुलिस थाने में पहुंची तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया था. पुलिस का कहना था कि, सरकार की और से इस पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिस वजह से वे दहेज़ की ही शिकायत दर्ज कर सकते है.

शिकायत दर्ज न होने पर महिला पुलिस थाने से घर चली गई थी. वही महिला ट्रिपल तलाक की शिकायत दर्ज करने की मांग कर रही है. जब उसकी खबर ज़ी मीडिया द्वारा दिखाई गई फिर महिला की शिकायत दर्ज की गई. 

Trending news