J&K: बीजेपी नेता की हत्या पर बोले पूर्व उप-मुख्यमंत्री, कहा-'श्हादत व्यर्थ नहीं जाएगी, बदला लिया जाएगा'
Advertisement
trendingNow1708582

J&K: बीजेपी नेता की हत्या पर बोले पूर्व उप-मुख्यमंत्री, कहा-'श्हादत व्यर्थ नहीं जाएगी, बदला लिया जाएगा'

राज्य के पूर्व उप-मुख्यमंत्री ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए बदला लेने की बात कही है. 

J&K: बीजेपी नेता की हत्या पर बोले पूर्व उप-मुख्यमंत्री, कहा-'श्हादत व्यर्थ नहीं जाएगी, बदला लिया जाएगा'

कश्मीर: आतंकवादियों द्वारा बीजेपी (BJP) नेता वासिम वारी और उसके परिवार की हत्या को साजिश करार देते हुए राजनीतिक हलकों ने कड़ी निंदा की है. जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने इन हत्याओं पर कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, उसका बदला लिया जाएगा.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविन्दर गुप्ता ने इन हत्यों को पाक परास्त आतंकवादियो की कायराना हरकत बताते कहा कि देश के लिए बलिदान देना बीजेपी के इतिहास में लिखा है. देश की आन, बान और शान तिरंगे की खातिर पार्टी किसी बलिदान से पीछे नहीं हटेगी. हम वासिम वारी और उनके परिवार के सदस्यों को नमन करते हैं. 

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने इन हत्याओं पर गम और गुस्से का इजहार करते कहा है कि इतने भारी सिक्योरिटी कवर के बाबजूद हत्याएं हो जाने के पीछे कोई साजिश दिख रही है, जिसकी गहरी जांच की जरूरत है. पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि अगर सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सिक्योरिटी कवर में हत्या हो सकती है तो उन पार्टियो के कार्यकर्ताओं की क्या हालत होगी जिन्हें सुरक्षा कवर ही नहीं मिला.

ये भी पढ़ें:- हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की मदद किसने की? MP के देवास से दो और लोग हिरासत में

Trending news