J&K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
trendingNow1712803

J&K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने गोलीबारी के साथ मोर्टार भी दागे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुंछ जिले के काजी सेक्टर में पाकिस्तान (Pakistan) ने सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जबाव दिया है. 

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने देर रात करीब 12:50 बजे से 02:15 बजे तक केजी सेक्टर में गोलीबारी शुरू कर दी थी. इस दौरान पाक सेना ने मोर्टार भी दागे थे. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास (16 जून 2020) को संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की थी. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. सेना के बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने देर रात में छोटे हथियारों से गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार दागे थे.

ये भी पढ़ें:- J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मार गिराया 1 आतंकी, 2 जवान घायल; मुठभेड़ जारी 

Trending news