J&K: कुलगाम मुठभेड़ में जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, 3 जवान घायल
Advertisement
trendingNow1712796

J&K: कुलगाम मुठभेड़ में जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

J&K: कुलगाम मुठभेड़ में जैश के टॉप कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर, 3 जवान घायल

कुलगाम: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कुलगाम जिले के नागनद चीमर इलाके में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जैश ए मोहम्मद के 3 आतंकी मार गिराए. सूत्रों के मुताबिक खबर मिली थी कि एक घर में 2-3 आतंकी छुपे हुए हैं. आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबल इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के 3 जवान घायल हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर डीजीपी ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी जैश ए मोहम्मद के थे. इनमें से एक जैश का टॉप कमांडर भी था जो सीधे पाकिस्तानी हैंडलर्स को संपर्क में था. वो हाल ही में सुरक्षाबलों पर हुए हमलों और IED बम से हमले की कोशिश करने में शामिल था. 

उन्होंने आगे बताया कि पिछले 3-4 एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर बच कर भागने में सफल रहा था. एक बार तो वो मौके पर MO 4 अमेरिकन राइफल भी छोड़ कर भाग गया था.

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद का टॉप कमांडर और IED एक्सपर्ट वहीद भाई मारा गया.

ये भी पढ़ें- चीन विवाद पर भारत के साथ फिर खड़ा हुआ अमेरिका, ट्रंप ने दिया ये बयान

गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू कश्मीर पुलिस की ज्वाइंट टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. मुठभेड़ शुरू होने से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया था लेकिन वो नहीं माने और फायरिंग शुरू कर दी.

बता दें कि कश्मीर के जिले एक के बाद एक आतंकियों से मुक्त होते जा रहे हैं. इस समय कश्मीर में आतंकी संगठन अपने वजूद को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. सुरक्षाबल इस साल 133 आतंकवादियों को ढेर कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 35-40 विदेशी आतंकवादियों सहित दो सौ के करीब आतंकवादी अभी भी कशमीर में सक्रिय हैं.

VIDEO :

ये भी देखे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news