कर्नाटक में कांग्रेस MLA उमेश जाधव ने दिया इस्‍तीफा, 2 बार रहे हैं विधायक
Advertisement
trendingNow1503609

कर्नाटक में कांग्रेस MLA उमेश जाधव ने दिया इस्‍तीफा, 2 बार रहे हैं विधायक

कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

उमेश जाधव ने दिया इस्‍तीफा. फोटो ANI

बेंगलुरु : कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्य सचिवालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. राज्य में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को अपदस्थ करने की धमकी देने वाले रमेश जरकिहोली की अगुवाई वाले विद्रोही धड़े के जाधव कलबुर्गी जिले में चिनचोली से दो बार विधायक रह चुके हैं. यह क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का गढ़ माना जाता है.

खबरों के मुताबिक, जाधव सामाज कल्याण मंत्री प्रियांक खड़गे के ‘निरंकुश’ तरीके से नाखुश थे. जाधव के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह बुधवार को भाजपा में शामिल हो सकते हैं. विधायक के पार्टी छोड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने कहा कि जाधव पार्टी के प्रति वफादार रहने का वादा करके ‘‘नौटंकी’’ कर रहे थे.

राव ने कहा, ‘‘उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि वह आज जो कुछ भी हैं कांग्रेस के कारण हैं. कोई भी आ और जा सकता है लेकिन पार्टी हमेशा बनी रहेगी.’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस के अन्य विधायक पार्टी के साथ बने हुए हैं. कांग्रेस ने पिछले महीने हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहने पर विधानसभा अध्यक्ष से जाधव और तीन अन्य बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. अध्यक्ष ने इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है.

केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांडरे ने कहा कि जाधव ने पार्टी छोड़ कर अपना कैरियर बर्बाद कर लिया है क्योंकि अध्यक्ष ने अभी तक उन्हें अयोग्य ठहराने के मामले में निर्णय नहीं लिया है. खांडरे ने कहा, ‘‘एक बार अयोग्य होने पर वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.’’
(इनपुट भाषा)

Trending news