दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर फिर से शाह से मुलाकात कर सकते हैं केजरीवाल
Advertisement
trendingNow1786002

दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण को लेकर फिर से शाह से मुलाकात कर सकते हैं केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के मद्देनजर अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.

फाइल फोटो।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शहर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों के मद्देनजर अगले सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में अतिरिक्त बेड के आग्रह को लेकर ये मुलाकात होने जा रही है.

ये भी पढ़ें:- दिवाली का सबसे बड़ा तोहफा! भारत को मिलने वाले हैं 10 करोड़ कोरोना के टीके

इन मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान केजरीवाल अतिरिक्त बेड के अलावा प्रदूषण (Delhi Air Pollution) नियंत्रित करने में दूसरे राज्यों का सहयोग सुनिश्चित करने समेत कई अन्य कदमों का आग्रह कर सकते हैं. शुक्रवार को इस बारे में संकेत देते हुए केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार दिवाली के बाद भीड़ को नियंत्रित करने और सामाजिक दूरी तथा मास्क लगाने को लेकर सख्ती बरतने जैसे कोविड-19 रोकथाम संबंधी ऐहतियाती कदम उठा सकती है.

ये भी पढ़ें:-  दिल्ली में वायु गुणवत्ता हुई ‘गंभीर’, दिवाली के बाद स्थिति खराब होने का डर

कैसे हैं राजधानी के हालात?
बताते चलें कि दिल्ली इस वक्त प्रदूषण के साथ कोरोना की डबल मार झेल रहा है. कोविड-19 के नए मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. वहीं दूसरी और त्योहारी सीजन में शॉपिंग करने के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिस कारण बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है. अगर आकड़ों पर गौर करें तो पिछले 12 दिनों में कोरोना के कारण 821 मरीजों की मौत हो गई है. यानी दिल्ली में रोजाना करीब 68 मरीज अपनी जान गवां रहे हैं. आलम ये है कि 31 अक्टूबर तक दिल्ली में कोविड से 6,511 मरीजों की मौत हुई, लेकिन 12 अक्टूबर तक यह संख्या 7,332 हो गई है.

LIVE TV

Trending news