कोलकाता एसटीएफ ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी आतंकी संगठन JMB का संदिग्ध
Advertisement
trendingNow1569411

कोलकाता एसटीएफ ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी आतंकी संगठन JMB का संदिग्ध

गिरफ्तार किए गए संदिग्ध के द्वारा जेएमबी और उसके अन्य एक्टिव सदस्यों के बारे किए गए खुलासे के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कोलकाता एसटीएफ ने गिरफ्तार किया बांग्लादेशी आतंकी संगठन JMB का संदिग्ध

कोलकाताः पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार को आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (JMB) के एक एक्टिविस्ट को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ द्वारा पुख्ता जानकारी के आधार पर यह गिरफ्तारी सुबह 10 बजे कोलकाता के ईस्ट कैनाल रोड पर गजनबी के पास की गई. गिरफ्तार संदिग्ध का नाम अब्दुल कशीम उर्फ कशीम बताया जा रहा है और इसकी उम्र 22 साल है. 

यह संदिग्ध पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले में दुरमुत गांव का रहने वाला है. पुलिस ने अब्दुल कशीम के पास से आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए संदिग्ध के द्वारा जेएमबी और उसके अन्य एक्टिव सदस्यों के बारे किए गए खुलासे के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अब्दुल काशीम को कोलकाता के एलडी चीफ मेट्रोपॉलिटेन मेजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. 

Trending news