इस बार के नतीजों से ऐसा लग रहा था कि बीजेपी अपने दम पर ही बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन जैसे-जैसे वोटों को गिनती आगे बढी. बीजेपी का अकेले अपने दम पर सत्ता में आना मुश्किल होता गया.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) के नतीजों में राज्य में एक बार फिर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. लेकिन इस बार दोनों ही पार्टियों को पहले से कम सीटें मिलने से जीत की खुशी उतनी नहीं मिली जीतनी होनी चाहिए थी. पिछली बार जहां बीजेपी को 122 और शिवसेना को 61 सीटें मिली थी, वहीं इस बार बीजेपी को 100 से कम सीटे मिलती दिख रही है. वहीं शिवसेना भी 59 सीटों पर के आसपास ही सिमटती दिखाई दे रही है. वहीं दूसरी तरफ एनसीपी ने कांग्रेस के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालांकि कांग्रेस की हालत पहले की तरह ही है.
इस बार के नतीजों से ऐसा लग रहा था कि बीजेपी अपने दम पर ही बहुमत का आंकड़ा छू लेगी. लेकिन जैसे-जैसे वोटों को गिनती आगे बढी. बीजेपी का अकेले अपने दम पर सत्ता में आना मुश्किल होता गया. ऐसे में अब उसे शिवसेना का साथ लेना ही होगा. वहीं शिवसेना ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि हम बीजेपी के साथ सीएम पद को लेकर बात करेंगे. वहीं ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि एनसीपी शिवसेना को समर्थन दे सकती है लेकिन शरद पवार ने इससे साफ इनकार कर दिया.
बता दें कि साल 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 122 सीटें मिली थी वहीं शिवसेना को 61 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी.
LIVE अपडेट
- बीजेपी 98 और शिवसेना 60 सीटों पर आगे, कांग्रेस 42 और एनसीपी 55 सीटों पर आगे, 33 पर अन्य आगे है.
- रालेगांव सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और आदिवासी विकास मंत्री डॉ अशोक उईके 10141 वोटों से जीते.. उन्होंने पूर्व मंत्री वसंत पुरके को हराया
- पुणे की भोसरी सीट से बीजेपी के महेश लांडगे जीते
- महाराष्ट्र में बीजेपी के दो बड़े दिग्गज नेताओं की बेटियों की हार
- दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रही पंकजा मुंडे की परली सीट से हार
- बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे की मुक्ताईनगर से पराजय
- सोलापुर मध्य सीट से कांग्रेस की प्रणीति शिंदे विजयी.. प्रणीति शिंदे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं
- लातूर जिले की अहमदपुर सीट से एनसीपी के बाबासाहेब पाटील विजयी .. उन्होंने बीजेपी के विनायकराव पाटील को हराया
- लातूर जिले की उदगीर सीट से एनसीपी के संजय बनसोडे जीते.. उन्होंने बीजेपी के डॉ. अनिल कांबले को हराया
- लातूर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के धीरज देशमुख एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते। धीरजे देशमुख महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं।
- रायगढ़ जिले की अलीबाग सीट पर शिवसेना के महेंद्र दलवी जीते
- श्रीवर्धन सीट पर एनसीपी की अदिति तटकरे जीतीं
- महाड सीट से शिवसेना की के भरत गोगावले जीते
- पेण सीट से बीजेपी के रवींद्र पाटील जीते
- कर्जत सीट से शिवसेना के महेंद्र थोरवे जीते
- पनवेल सीट से बीजेपी के प्रशांत ठाकुर जीते
- उरण सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार महेश बालदी जीते.. वो बीजेपी के बागी उम्मीदवार थे
- कोल्हापुर जिले में शिवसेना- बीजेपी को तगड़ा झटका... शिवसेना के 6 में से 5 विधायक हारे और बीजेपी ने दो सीटें खोई. शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को यहां आठ में से सात सीटों पर हार देखनी पड़ी है.
- नासिक जिले की सटाणा सीट से बीजेपी के दिलीप बोरसे 33656 वोटों से जीते.. उन्होंने एनसीपी के मौजूदा विधायक दीपिका चव्हाण को हराया
- निलंगा सीट से बीजेपी नेता और गार्जियन मिनिस्टर रहे संभाजी पाटिल निलंगेकर 32363 सीटों से विजयी
- महाराष्ट्र की कोथरूड सीट से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल विजयी
- शिवसेना के अजय चौधरी मुंबई की शिवडी सीट से 39337 वोटों से विजयी
- साकोली से कांग्रेस के नाना पटोले पीछे चल रहे है
- कराड दक्षिण से बीजेपी के अतुल भोसले पीछे चल रहे है.
- परली सीट से एनसीपी के धनंजय मुंडे आगे, बीजेपी की पंकजा मुंडे पीछे
- संजय राउत ने कहा है कि हम बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे और सीएम पद को लेकर भी बात करेंगे.
- एनसीपी के अनिल देशमुख कटोल सीट से आगे चल रहे हैं.
- बांद्रा पश्चिम से बीजेपी के आशीष शेलार आगे चल रहे है
- शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.
- सांगली से पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं.
- एनसीपी के छगन भुजभल येवला विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.
- नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से सीएम देवेंद्र फडणवीस आगे चल रहे है.
- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भोकर सीट से आगे चल रहे हैं.
- AIMIM और समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में 2-2 सीटों पर आगे चल रही है.
- परली विधानसभा सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे पीछे चल रही है.
- प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हमारा गठबंधन शानदार प्रदर्शन कर रहा है
- गोरेगांव से बीजेपी की विद्या ठाकुर आगे
- बांद्रा सीट से बीजेपी के आशीष सेलार आगे
- कोपरी से शिवसेना के एकनाथ शिंदे आगे
- महाराष्ट्र : अकोला से बीजेपी के रणधीर सावरकर आगे
- परली सीट से बीजेपी की पंकजा मुंडे आगे चल रही हैं.
- बारामती से एनसीपी के अजित पवार आगे चल रहे हैं,
- नालासोपारा से बीएवी के क्षितिज ठाकुर आगे
- मुंबई की वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं. एनसीपी के सुरेश माने पीछे चल रहे हैं.
- पोस्टल बैलेट की गितनी में महाराष्ट्र में बीजेपी 3 और शिवसेना 1 सीट पर आगे
- महाराष्ट्र से आए पहले रुझान में बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
- बीजेपी के राज्य मुख्यालय में चुनाव नतीजों से पहले ही जीत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पार्टी ऑफिस में लड्डू तैयार किए जा रहे हैं.
Mumbai: Counting of votes for #MaharashtraAssemblyElections starts soon, ladoos ready at BJP state office pic.twitter.com/3GF6ss9SSU
— ANI (@ANI) October 24, 2019
- कोलाबा में काउंटिंग सेंटर में थोड़ी देर में शुरू होने वाली है मतगणना
#MaharashtraAssemblyElections: Counting of votes to begin soon at counting centre in Colaba, #Mumbai. pic.twitter.com/6JjISECFGA
— ANI (@ANI) October 24, 2019
- मुंबई में बीजेपी मुख्यालय को वोटों की गिनती से पहले ही सजा दिया गया है.
Mumbai: BJP state office decorated ahead of counting of votes for #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/WbVuWwy92j
— ANI (@ANI) October 24, 2019
- नागपुर में वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
Nagpur: Preparations underway at the counting center for Nagpur South-West constituency, ahead of counting of votes. #MaharashtraAssemblyPolls results will be declared today. pic.twitter.com/SKHDpefFXb
— ANI (@ANI) October 24, 2019
लाइव टीवी देखें-:
महाराष्ट्र में NDA की जीत का अनुमान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी एक्जिट पोल में सीधे तौर से बीजेपी+शिवसेना के गठबंधन वाले एनडीए को जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. अलग-अलग सर्वे में NDA के जीत के अंतर को बढ़ाया गया घटाया गया है. साल 2014 में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनावों में BJP 123 सीटें हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. BJP ने पहली बार महाराष्ट्र में इतनी सीटें हासिल की थीं. वहीं, कांग्रेस को 42 सीटों से संतोष करना पड़ा था. शिवसेना 63 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. शरद पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं.
चुनाव नतीजों पर टीवी चर्चा में भाग नहीं लेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने गुरुवार को आने वाले हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों से जुड़ी टीवी बहसों के बहिष्कार का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी नेता व्यक्तिगत स्तर पर, जहां कोई पैनल नहीं होगा, साक्षात्कार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. कांग्रेस का यह बहिष्कार मई में आम चुनाव के नतीजों के आने के बाद टीवी बहसों में पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं भेजने की रणनीति का हिस्सा है. इस चुनाव में कांग्रेस की बेहद करारी हार हुई थी. पार्टी ने टीवी में होने वाली बहसों के 'खराब स्तर और इनके सांप्रदायिक व एकपक्षीय' होने का आरोप लगाते हुए इनका बहिष्कार किया हुआ है. पार्टी प्रवक्ता पार्टी मुख्यालयों पर मीडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे.