जिसमें कुछ लोग नाव साइकिल पर सामान लादकर और कुछ अपने सिर पर सामान उठाए नदी पार करते नजर आए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान देशभर से लगातार प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) की तस्वीरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें परेशान कर रही हैं. ये मजदूर बस चले जा रहे हैं. सड़कों पर हादसों का शिकार हो रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कुछ लोग नाव साइकिल पर सामान लादकर और कुछ अपने सिर पर सामान उठाए नदी पार करते नजर आए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे. वीडियो सहारनपुर के आस-पास का बताया गया.
बताया गया कि ये वीडियो यमुना नदी का है और वीडियो में दिखाई दे रहे लोग प्रवासी मजदूर हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर अपने गांव जा रहे हैं. ये भी कहा गया कि ये प्रवासी मजदूर हरियाणा से यमुना नदी से आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'झूठ सामने आया तो..', कोरोना से मौत के आंकड़ों पर कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना
लेकिन जब सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये विडियो सहारनपुर का नहीं है. हालांकि कुछ मजदूर इस प्रकार आने का प्रयास अवश्य कर रहे हैं लेकिन सभी स्थानों पर फोर्स लगी हुई है. जो भी मजदूर आ रहे हैं उन्हें राधा स्वामी सत्संग मे रखा जा रहा है. वहा से उन्हें बस और ट्रेन द्वारा उनके घर भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह पड़ताल की जा रही है कि ये वीडियो कहां का है.
ये भी देखें-