मुंबई मैराथन: ट्रैक पर दौड़ते हुए अचानक गिर पड़ा धावक, हार्ट अटैक से मौत
Advertisement
trendingNow1626870

मुंबई मैराथन: ट्रैक पर दौड़ते हुए अचानक गिर पड़ा धावक, हार्ट अटैक से मौत

अस्पताल ने बताया कि आज सुबह टाटा मुंबई मैराथम में दैड़ते हुए 64 वर्षीय गजानन मलजालकर को दिल का दौरा पड़ा.

मुंबई मैराथन: ट्रैक पर दौड़ते हुए अचानक गिर पड़ा धावक, हार्ट अटैक से मौत

मुंबई: टाटा मुंबई मैराथन 2020 (Tata Mumbai Marathon 2020) में हिस्सा ले रहे 64 वर्षीय एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. रविवार को बॉम्बे हॉस्पिटल ने इस बात की जानकारी दी. अस्पताल ने बताया कि आज सुबह टाटा मुंबई मैराथम में दैड़ते हुए 64 वर्षीय गजानन मलजालकर को दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

अस्पताल ने आगे कहा कि मैराथन में हिस्सा ले रहे अन्य 7 प्रतिभागियों को हार्ट अटैक आया. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है. 

आपको बता दें कि 42 किलोमीटर की 17वीं टाटा मुंबई मैराथन रविवार सुबह पांच बजे शुरू हुई. 46000 से ज्यादा धावकों ने इसमें हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिस्तौल से फायर कर इसका शुभारंभ किया. 

मुंबई मैराथन में एक बार फिर इथियोपिया के धावकों ने विजय पताका लहराई. पहले नंबर पर डेरारा हुरिसा (Derara Hurisa), दूसरे स्थान पर अयेले अबशेरो (Ayele Abshero) और तीसरे स्थान पर बिरहानू तेशोम (Birhanu Teshome) रहे. महिला वर्ग में अमाने बेरीसो (Amane Beriso) प्रथम रहीं. दूसरे स्थान पर रोडा जेपकोरिर (Rodah Jepkorir) और हेवन हाइकु (Haven Haiku) तीसरे नंबर पर रहीं. मैराथन में पुरुष दल की अगुवाई बुगाथा और महिला दल की अगुवाई सुधा सिंह कर रही थीं. 

लाइव टीवी देखें

Trending news