हाथों से छूटा भी नहीं था मेहंदी का रंग, एक हादसे ने ले ली नवविवाहिता की जिंदगी
Advertisement
trendingNow1521969

हाथों से छूटा भी नहीं था मेहंदी का रंग, एक हादसे ने ले ली नवविवाहिता की जिंदगी

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात  मारेगाँव शहर में यह हादसा हुआ.

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हुए सड़क हादसे में नवविवाहिता समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. हादसा महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में तब हुआ जब यात्रियों को ले जा रहे एक टैंपों में ट्रक ने टक्कर मार दी. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात यहां से लगभग 670 किलोमीटर दूर स्थित मारेगाँव शहर में यह हादसा तब हुआ जब ये लोग चंद्रपुर की यात्रा से लौट रहे थे. सभी पीड़ित हिंगोली जिले के बालेगाँव के निवासी थे.

उन्होंने कहा कि टैंपो जैसे ही मारेगांव पहुंचा कि यवतमाल से चंद्रपुर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इसमें टक्कर मार दी.  हादसे में एक 14 वर्षीय लड़की सहित दो लोगों की मौत हो गई.  उन्होंने कहा कि सात अन्य घायलों में से एक साक्षी उपरे (19) की मौत चंद्रपुर के सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. साक्षी की हाल ही में शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 

 

Trending news