चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर SC में याचिका, ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए ये नियम बनाने की बात कही
Advertisement
trendingNow1703484

चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर SC में याचिका, ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए ये नियम बनाने की बात कही

याचिकाकर्ता की दलील है कि भारत के लोग चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहते हैं, लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियां भारतीयों की भावना के आड़े आ रही हैं.

चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर SC में याचिका, ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए ये नियम बनाने की बात कही

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनियों को बेचने वाले हर सामान के लिए निर्माता देश की जानकारी अनिवार्य रूप से देने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है.

याचिकाकर्ता की दलील है कि भारत के लोग चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहते हैं, लेकिन ई-कॉमर्स कंपनियां भारतीयों की भावना के आड़े आ रही हैं.

याचिकाकर्ता वकील ने कहा है कि देश का हर नागरिक चीनी सामान के बजाय भारत में निर्मित चीजों को अपनाना चाहता है. देश को आर्थिक मजबूती देने के लिए और आत्मनिर्भर बनाने के लिए अपने यहां निर्मित चीजों का ही इस्तेमाल करने की अपील खुद प्रधानमंत्री ने की है, लेकिन ऐसा तभी हो सकेगा, जब लोग यह जान सकेंगे कि जिस सामान को वह खरीदने जा रहे हैं, वो किस देश में बना है.

याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट सरकार को यह निर्देश दे कि वह ई कॉमर्स कंपनी और किसी भी उत्पाद को बेचने वालों को उत्पाद निर्माता देश की जानकारी उपलब्ध कराए. यह जानकारी बिल्कुल स्पष्ट तरीके से लोगों को दिखाई पड़े, इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए. इससे लोग किसी सामान को खरीदने पर खुद ही सोच विचार कर फैसला ले सकेंगे. 

ये भी देखें:

Trending news