डॉक्‍टरों की हड़ताल का मामला पहुंचा कलकत्‍ता हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच करेगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow1539931

डॉक्‍टरों की हड़ताल का मामला पहुंचा कलकत्‍ता हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच करेगी सुनवाई

याचिका में कहा गया है कि बिना किसी देरी के राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा से वंचित मरीजों को जल्द से जल्द सुविधा मुहैया करवाई जाए. जो डॉक्टर इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाए.

नागपुर में भी डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं. फोटो ANI

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तीमारदारों की ओर से डॉक्‍टरों के साथ की गई मारपीट के बाद हुई डॉक्‍टरों की हड़ताल के खिलाफ कलकत्‍ता हाईकोर्ट में गुरुवार को याचिका लगाई गई है. इस याचिका पर कलकत्‍ता हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी. इस याचिका में हड़ताली डॉक्‍टरों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की गई है. याचिका दायर करने वाले डॉक्टर कुणाल साहा के वकील श्रीकांत दत्त ने बताया बीते 10 जून को कोलकाता के नील रतन सरकार अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद दो डॉक्‍टरों को उसके परिजनों की ओर से बुरी तरह पीटा गया.

इस घटना के बाद एनआरएस अस्पताल के चिकित्सक को घायल अवस्था में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके विरोध में एनआरएस यानी नील रतन सरकार अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल कर दी, जिसके चलते काफी मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे बंगाल के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने लगातार 48 घंटे तक कोई परिसेवा नहीं दी. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल की.

इसी के विरोध में एक डॉक्टर कुणाल साहा ने कोलकाता हाई कोर्ट में गुरुवार को एक मामला दायर किया है. अपने आवेदन में कुणाल ने कहा है कि बिना किसी देरी के राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा से वंचित मरीजों को जल्द से जल्द सुविधा मुहैया करवाई जाए ताकि किसी भी मरीज को अस्पताल से खाली हाथ न जाना पड़े. साथ ही जो डॉक्टर इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं. उनके खिलाफ कठोर कदम उठाया जाए. 

Trending news