नेताजी सुभाषचंद्र बोस की याद में पीएम मोदी आज डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे. साथ ही 150 फुट ऊंचा तिरंगा भी फहराएंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के अपने दौरे के दौरान कार निकोबार स्थित सुनामी स्मारक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 2004 में आई भीषण सुनामी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी आज अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कई परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे.
पीएम मोदी ने कार निकोबार में जनसभा में कहा 'मैं कल काशी में था और आज यहां विराट समंदर की गोद में आप सभी के बीच मौजूद हूं. आपके पास प्रकृति का अद्भुत खजाना तो है ही, आपकी संस्कृति, परंपरा, कला और कौशल भी बेहतरीन है. थोड़ी देर पहले यहां पर जो नृत्य प्रस्तुत किया गया, बच्चों ने जो कला का प्रदर्शन किया, वो दिखाता है कि भारत की सांस्कृतिक संपन्नता हिंद महासागर जितनी ही विराट है.'
उन्होंने कहा कि कार-निकोबार के युवा पारंपरिक रोजगार के साथ-साथ आज शिक्षा, चिकित्सा और दूसरे कामों में भी आगे बढ़ रहे हैं. स्पोर्ट्स की स्किल तो यहां के युवा साथियों में रची-बसी है. कार-निकोबार फुटबॉल समेत अनेक खेलों में देश के बेहतरीन स्पोर्टिंग टैलेंट के लिए भी मशहूर हो रहा है. केंद्र सरकार मछुआरों को सशक्त करने में जुटी है. केंद्र सरकार अंडमान और निकोबार में रहने वाले हर नागरिक के लिए जीवन से जुड़ी हर व्यवस्था को आसान करने में जुटी है. सस्ता राशन हो, स्वच्छ पानी हो, गैस कनेक्शन हो, केरोसिन हो, हर सुविधा को आसान करने का प्रयास किया जा रहा है.
रविवार को अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अरोंग में एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन करेंगे और कुछ बुनियादी ढांचों से जुड़ी परियोजनाओं की नींव रखेंगे. प्रधानमंत्री ‘वॉल ऑफ लोस्ट सोल्स’ में एक स्मारक की नींव रखेंगे और मोमबत्ती जलाएंगे. साथ ही यहां 150 फुट ऊंचा तिरंगा भी फहराएंगे.
इसके बाद दिन में वह पोर्ट ब्लेयर के सेल्यूलर जेल का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री द्वीप की स्टार्टअप नीति भी जारी करेंगे. प्रधानमंत्री 7एमडब्ल्यू सौर ऊर्जा संयंत्र, सौर गांव का उद्घाटन करेंगे. वह कई विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे.
पोर्ट ब्लेयर में 75 साल पहले इसी दिन 1943 में पहली बार भारतीय जमीन पर सबसे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झंडा फहराया था. ये झंडा आजाद हिंद फौज का था. पीएम मोदी नेताजी द्वारा पहली बार भारतीय भूमि पर तिरंगा फहराए जाने की 75वीं सालगिरह पर पोर्टब्लेयर में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दिन की याद में पीएम मोदी वहां 150 फुट ऊंचा झंडा भी फहराएंगे. नेताजी की याद में पीएम मोदी एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे.