मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का कहना है कि प्रधानमंत्री का पद अगले दो आम चुनावों तक के लिए बुक है. मुंबई में आयोजित एक अवार्ड समारोह में फडणवीस ने यह बात अभिनेता रितेश देशमुख के सवाल के जवाब में कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रितेश देशमुख ने दिए थे तीन विकल्प
देशमुख ने उनसे पूछा था कि शरद पवार और नितिन गडकरी सहित महाराष्ट्र से कौन प्रधानमंत्री बन सकता है. इस पर फडणवीस ने कहा ‘‘मैं आपको बता दूं कि यह सवाल ही नहीं उठता क्योंकि प्रधानमंत्री का पद पहले ही बुक हो चुका है. न केवल इस साल के चुनाव के लिए बल्कि 2024 में होने वाले चुनाव के लिए भी.’’ 


महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री बनता है तो होगी खुशी
उन्होंने कहा ‘‘हालांकि अगर इसके बाद महाराष्ट्र से कोई प्रधानमंत्री बनता है तो मुझे बहुत खुशी होगी.’’ मुख्यमंत्री से पूछा गया कि इस साल महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर शिवसेना और भाजपा दोनों को बराबर बराबर सीटें मिलती हैं तो मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री पद पर दावा किसका होगा. 


भाजपा-शिवसेना के गठबंधन पर कही ये बात
इस पर फडणवीस ने कहा ‘‘इस समय कोई खुलासा नहीं किया जा सकता.’’ उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया कि भाजपा के कार्यकर्ता और नेता इस गठबंधन से खुश नहीं हैं क्योंकि पार्टी 288 सदस्यीय सदन में केवल 144 सीटों पर लड़ेगी. फडणवीस ने कहा ‘‘हमारी पुरानी सहयोगी शिवसेना के साथ गठबंधन जरूरी था और यह वर्तमान हालात में राजनीतिक हकीकत है जब हमारे खिलाफ लड़ने के लिए सभी विरोधी दल एकजुट हो रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता इसे अच्छी तरह समझते हैं और हमारे गठबंधन को उनका समर्थन है.’’ 


पुरानी कड़वाहट के बारे में उन्होंने कहा ‘‘जो बीत गई, सो बात गई.’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा ‘‘जब हम मातोश्री (उद्धव ठाकरे के घर) पहुंचे तो उद्धव की पत्नी ने हमें घर में तैयार व्यंजन परोसे जो इतने स्वादिष्ट थे कि हम सब कुछ भूल गए और समझौता हो गया.’’ 


(इनपुटः भाषा)