इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की सजगता से बच्ची को ट्रेन के कोच के नीचे से सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन उसकी बेरहम मां फरार हो गई थी.
Trending Photos
अजमेर: राजस्थान के अजमेर में एक महिला बेरहमी से अपनी तीन साल की मासूम बच्ची को रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के नीचे धकेल कर भाग गई. मामला सामने आने के बाद पुलिस बच्ची की मां की तलाश में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना 18 दिन पहले हुई है. यह हृदय विदारक घटना रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की सजगता से बच्ची को ट्रेन के कोच के नीचे से सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन उसकी बेरहम मां फरार हो गई थी. सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज के आधार पर जीआरपी पुलिस दल आरोपी महिला की तलाश कर रही है. यहां आपको बता दें कि स्टेशन पर लोगों द्वारा बचाई गई बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था के संरक्षण में रखा गया है. जहां बच्ची रोते-बिलखते हुए अपनी मां के आने का इंतजार कर रही है.
#Ajmer : बच्ची को ट्रेन के नीचे डालकर महिला फरार हो गई। CCTV में महिला की तस्वीर कैद हुई। @Ajmer_Police @IgpAjmer @AjmerPcr @AjmerPolice #BigNews #BreakingNews #ZeeVideo pic.twitter.com/gUDY2BODZt
— Zee Rajasthan News (@zeerajasthan_) October 30, 2019
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 9 अक्टूबर को यह घटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर हुई थी. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकी थी और महिला की गोद में बच्ची जोर जोर से रो रही थी. महिला ने आस पास देखा और थैले को हाथ से फर्श पर पटक दिया. इसके बाद महिला ने बच्ची को कोच के नीचे धकेल दिया और दौड़ लगाती हुई भाग गई.