राजस्थान कैडर की 1960 बैच की आईएएस अधिकारी(IAS Officer) कुसुम प्रसाद (82) की बुधवार 23 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजस्थान कैडर की 1960 बैच की आईएएस अधिकारी(IAS Officer) कुसुम प्रसाद (82) की बुधवार 23 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. प्रसाद ने राजस्थान में लंबे समय तक काम किया था. उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम की महानिदेशक के तौर पर भी कार्य किया था. राजस्थान के टोंक(Tonk) की पहली महिला जिलाधिकारी के तौर पर कार्य करने वाली कुसुम प्रसाद ने 1991 में कुछ समय के लिए गृह सचिव (राजस्थान) के रूप में भी काम किया.
आपको बता दें कि उन्होंने राजस्थान लघु उद्योग निगम को पुनर्जीवित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसके परिणामस्वरूप राजस्थली (एम्पोरियम) को फिर से बनाया गया. इससे राज्य के कई छोटे कारीगरों को भी फायदा हुआ. उनकी 2 बेटियां हैं, उनकी बड़ी बेटी वंदना प्रसाद डॉक्टर के तौर पर काम कर रही हैं. वहीं, दूसरी बेटी प्रो अर्चना प्रसाद इतिहासकार और लेखक हैं. कुसुम प्रसाद के ससुर सरजू प्रसाद ने राजस्थान और असम में मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभाली थी.