बिहार चुनाव से पहले RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में हो सकती है वापसी
Advertisement

बिहार चुनाव से पहले RLSP नेता उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में हो सकती है वापसी

सूत्रों के मुताबिक, आरएलएसपी जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकती है और अंदरखाने इससे संबंधित सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, और बस कुछ ही दिनों के भीतर इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

बिहार चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में वापसी कर सकते हैं...

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar election 2020) से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी लीडर उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए में वापसी हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कुशवाहा की वापसी को लेकर बात हो गई है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो गए थे.

  1. एनडीए में शामिल हो सकती है RLSP- सूत्र
  2. 'फैसले का औपचारिक ऐलान होना बाकी है'
  3. सरकार पर लंबे समय से हमलावर थे कुशवाहा

सूबे में चुनाव की तारीखों का एलान नही हुआ है, लेकिन आयोग की टीम पहुंचने के काफी पहले से ही एनडीए में शामिल दल सीट शेयरिंग को लेकर एक्टिव हो गए थे. 

सूत्रों के मुताबिक, आरएलएसपी जल्द ही एनडीए में शामिल हो सकती है और अंदरखाने इससे संबंधित सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, और बस कुछ ही दिनों के भीतर इसका औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

2019 में महागठबंधन के साथ थी RLSP
गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन का हमसफर बनने की राह चुनी थी. उस दौरान उन्होंने बिहार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे.

हाल ही में मांगा था सीएम का इस्तीफा
उपेंद्र कुमार ने बिहार में आई बाढ़ और कोरोना महामारी को लेकर कहा था कि दोनों ऐसी समस्याएं हैं जिसको लेकर बिहार की जनता तंग और तबाह है. कुशवाहा ने कहा था कि 'नीतीश कुमार 15 साल से बिहार की गद्दी पर बैठे हुए हैं और कोरोना का संकट शुरू हुआ तो अंडरग्राउंड हो गए हैं इसलिए वो अपील करते हैं कि सरेंडर करना है तो पूरी तरह करें और जनता से माफी मांग कर कुर्सी छोड़कर अलग हो जाएं.'

LIVE TV

Trending news