गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला बोले, 'BJP विरोधी दलों का बिना शर्त करूंगा समर्थन '
Advertisement
trendingNow1451290

गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला बोले, 'BJP विरोधी दलों का बिना शर्त करूंगा समर्थन '

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने कहा 'मैं किसी एक दल से नहीं हूँ, अब मै सिर्फ़ बीजेपी विरोधी हूं.' 

वाघेला ने कहा “मेरा सभी दलों से आह्वान है कि देश के व्यापक हित मे ऐसी समझदारी से चुनाव लड़े जिससे जनता मौजूदा सरकार को नकार दे. इसके लिए स्थाई सरकार दे सकने वाले संयुक्त गठबंधन की पहल होनी चाहिए.'  (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने मोदी सरकार पर चुनाव पूर्व किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अगले चुनाव मे इस सरकार को दुबारा सत्ता मे आने से रोकने के लिए बीजेपी विरोधी सभी दलों का बिना शर्त समर्थन करेंगे. 

वाघेला ने बुधवार को कहा 'मैं किसी एक दल से नहीं हूँ, अब मै सिर्फ़ बीजेपी विरोधी हूं. मै अगले चुनाव के दौरान सभी दलों में अपने संबंधों का इस्तेमाल मोदी सरकार को अपदस्थ करने मे करूँगा.' 

'बीजेपी ने नहीं निभाएं वादे'  
उन्होंने कहा कि चार साल पहले बीजेपी 100 स्मार्ट सिटी, हर खेत को पानी, हर साल दो करोड़ नौकरी देने जैसे बड़े बड़े वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन साढ़े चार साल मे इस सरकार ने सिवाय नोटबंदी के कोई काम नहीं किया.

वाघेला ने कहा 'मै गुजरात मॉडल को कीचड़ मॉडल कहता हूँ, जिससे निकला कमल सत्ता के रूप मे बीजेपी के पास आ जाता है और कीचड़ जनता के पास रह जाता है. यही मॉडल इस सरकार ने पूरे देश मे पेश कर जनता को बदहाल कर दिया है.'

उन्होंने मोदी सरकार पर राफ़ेल सौदे मे रिलायंस जैसी दिवालिया कंपनी को साझेदार बनाने का आरोप लगाते हुए कहा 'जिस तरह बोफ़ोर्स से मिला कुछ नहीं था, सिर्फ़ एक चेहरा निकला था वी पी सिंह का, जिसे सबका समर्थन मिला था. वैसे ही इस बार देखना होगा कि राफ़ेल से क्या निकलता है.' 

'संयुक्त गठबंधन की पहल होनी चाहिए'
अपनी चुनावी रणनीति के सवाल पर वाघेला ने कहा “मेरा सभी दलों से आह्वान है कि देश के व्यापक हित मे ऐसी समझदारी से चुनाव लड़े जिससे जनता मौजूदा सरकार को नकार दे. इसके लिए स्थाई सरकार दे सकने वाले संयुक्त गठबंधन की पहल होनी चाहिए.' 

ख़ुद चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी, समय आने पर वह इस बारे मे कोई फ़ैसला करेंगे. वाघेला ने कहा 'मेरा संदेश साफ़ है कि लोकसभा का चुनाव राज्यों की स्थानीय परिस्थिति के मुताबिक़ लड़ा जाए जिससे आपसी खींचतान मे एक भी मतदाता का वोट ख़राब न जाये और इसका लाभ बीजेपी न उठा सके.' 

(इनपुट -भाषा)

Trending news