शिवसेना का पीएम मोदी से सवाल, जब कोर्ट को ही निर्णय लेना था तो क्यों किया था मंदिर आंदोलन?
topStories1hindi485184

शिवसेना का पीएम मोदी से सवाल, जब कोर्ट को ही निर्णय लेना था तो क्यों किया था मंदिर आंदोलन?

शिवसेना का कहना है कि इन दिनों राम मंदिर का मुद्दा चर्चा में है. ऐसी उम्मीद थी कि मंदिर के बारे में मोदी कोई महत्वपूर्ण घोषणा करेंगे और अयोध्या में प्रभु श्रीराम का वनवास खत्म कराएंगे. 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीवी इंटरव्यू को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए सवाल किया कि क्या जनता को उसके सवालों को जवाब मिल गया है? लेख में लिखा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही टीवी चैनल को एक जोरदार साक्षात्कार दिया है. साक्षात्कार गिनकर 95 मिनट का था, ऐसा कहा जा रहा है. प्रधानमंत्री का साक्षात्कार लंबे अंतराल के बाद आने से ‘चर्चा तो होगी ही’. उसी तरह चर्चा जारी है. प्रधानमंत्री मोदी एक पत्रकार सम्मेलन करें और सवालों के जवाब दें, ऐसी मांग थी.


लाइव टीवी

Trending news