मुंबई (कपिल राउत) : मुंबई से सटे ठाणे में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत हो गई. ये मजदूर सफाई के लिए इस सीवर में घुसे थे. जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेफ्टी टैंक में मजदूरों के घुसने और मौत की खबर आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं, जहरीली गैस से बेहोश हुए मजदूरों का इलाज नजदीक के मेट्रो अस्पताल में चल रहा है. मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा ठाणे की एक पॉश सोसायटी प्राइड प्रेसिडेंसी लुरिया में हुआ है. उन्होंने बताया कि सुबह 11 मजदूर सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे थे. 



सफाई के दौरान सेफ्टी टैंक में जहरीली गैस होने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि गैस के प्रभाव में आने से 8 मजदूर बेहोश हो गए. पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी मजदूर मिरा रोड के निवासी थे.