उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों से बातचीत की और इसपर फैसला लिया कि किन जिलों को लॉकडाउन में रियायत दी जाएगी.
Trending Photos
लखनऊ: लॉकडाउन (Lockdown) के लगभग महीने भर बाद 20 अप्रैल यानी कि आज से सरकार ने इसमें सशर्त छूट देने का फैसला किया है. हालांकि छूट उन्हीं जिलों या इलाकों को मिलेगी जो रेड और ऑरेंज जोन से बाहर हैं. इसका मतलब ये है कि राज्य के उन जिलों को लॉकडाउन की शर्तों में छूट मिलेगी जहां कोरोना के मामले ना के बराबर हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों से बातचीत की और इसपर फैसला लिया कि किन जिलों को लॉकडाउन में रियायत दी जाएगी. 10 से अधिक करोना केस वाले जिलों में आज से मिलने वाली छूट की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी गई. सीएम ने निर्देश दिया कि यूपी के 19 जिलों को छोड़कर 56 जिलों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Coronavirus ने दिल्ली के सबसे छोटे मरीज को भी नहीं बख्शा, डेढ़ महीने के बच्चे की मौत
इन 19 जिलों को लॉकडाउन में छूट नहीं
1- आगरा
2- लखनऊ
3- नोएडा
4- गाजियाबाद
5- मेरठ
6- कानपुर
7- मुरादाबाद
8- वाराणसी
9- शामली
10- बागपत
11- बुलंदशहर
12- बस्ती
13- हापुड़
14- फिरोजाबाद
15- सहारनपुर
16- बिजनौर
17- रामपुर
18- अमरोहा
19- सीतापुर
सीएम ने जिलाधिकारियों और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए. केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप खुल रहे संस्थानों व फैक्ट्रियों में जाकर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करें. सीएम ने कहा कि फैक्ट्री और संस्थानों में सैनिटाइजेशन मॉनिटरिंग होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- क्या वाकई वुहान लैब में एक इंटर्न से लीक हुआ कोरोना वायरस?
सीएम ने कहा कि उद्योगों, दफ्तरों, सरकारी संस्था व निजी संस्थाओं जहां भी छूट मिले वहां केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन को अनुपालन जिलाधिकारी व पुलिस सुनिश्चित कराएं.
लाइव टीवी