पालघर की घटना के विरोध में VHP के संतों की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात
Advertisement
trendingNow1671535

पालघर की घटना के विरोध में VHP के संतों की महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात

बेगुनाह संतों की अमानवीय हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आगामी एक्शन प्लान से भी राज्यपाल को अवगत कराया.

फोटो में बाईं तरफ VHP के संत स्वामी शंकारानंद महाराज, बीच में महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज और दाईं तरफ स्वामी सुखदेवानंद महाराज हैं.

मुंबई: पालघर में हुई दो साधु और एक ड्राइवर की मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के संतों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की.

  1. VHP के संतों ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर जताया रोष
  2. राज्यपाल से अमानवीय हत्या के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की
  3. 16 अप्रैल को पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की निर्मम हत्या हुई थी

राजभवन में हुई इस मुलाकात में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के तीन सदस्यों महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद महाराज, स्वामी शंकारानंद महाराज एवं स्वामी सुखदेवानंद महाराज ने भीड़ द्वारा बेगुनाह संतों की अमानवीय हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के आगामी एक्शन प्लान से भी राज्यपाल को अवगत कराया.

बता दें कि 16 अप्रैल को पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या की गई थी. पुलिस ने एफआईआर में 5 आरोपियों की पहचान की गई है. इनमें जयराम भावर, महेश ​सीताराम रावते, गणेश देवजी राव, रामदास रूपजी असारे और सुनील सोमजी रावते, शामिल हैं. इन पर धारा 302 हत्या, 120(बी), 427, 147, 148, 149 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी साजिश का खुलासा! गल्फ देशों में भारत के प्रति नफरत फैला रहा ISI, कई फेक अकाउंट बनाए

महाराष्ट्र पुलिस 300 से ज्यादा आरोपियों की तलाश ड्रोन की मदद से कर रही है. पुलिस इस मामले में 101 लोगों को पहले ही पकड़ चुकी है.

LIVE TV

Trending news