नागरिकता कानून के खिलाफ दार्जिलिंग में रैली करेंगी ममता बनर्जी, बोलीं, 'CAA के खिलाफ पास करेंगे प्रस्ताव'
Advertisement

नागरिकता कानून के खिलाफ दार्जिलिंग में रैली करेंगी ममता बनर्जी, बोलीं, 'CAA के खिलाफ पास करेंगे प्रस्ताव'

'मैं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी अपील करती हूं कि वह भी इस एक्ट के खिलाफ प्रस्ताव पास करें.'

दार्जिलिंग जाने से पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वह नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराएंगी. ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ 22 जनवरी को रैली करने वाली हैं. दार्जिलिंग रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल पहला राज्य था जिसने एनआरसी, सीएबी और एनपीआर के खिलाफ संयुक्त रूप से प्रस्ताव पारित किया था.'

सीएम ममता ने कहा, 'पहले यह सीएबी था, अब यह एक्ट बन गया है तो सीएए हो गया है, हम तीन-चार दिनों में इसके खिलाफ प्रस्ताव पास करेंगे. मैं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी अपील करती हूं कि वह भी इस एक्ट के खिलाफ प्रस्ताव पास करें. हम कोलकाता में विपक्षी नेताओं की बैठक करेंगे, लेकिन हर कोई फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने वाली सरस्वती पूजा में व्यस्त है.'

VIDEO...

Trending news