गोवा के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस विधायकों को बताया- 'बंदर', नेता प्रतिपक्ष ने कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1550247

गोवा के डिप्टी सीएम ने कांग्रेस विधायकों को बताया- 'बंदर', नेता प्रतिपक्ष ने कह दी ये बड़ी बात

गोवा के उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई द्वारा कांग्रेस विधायकों को बंदर कहे जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर ने मंगलवार को इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया.

फोटो साभारः IANS

पणजी: गोवा के उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई द्वारा कांग्रेस विधायकों को बंदर कहे जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर ने मंगलवार को इस टिप्पणी का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वे खुद बंदर हैं. कावलेकर ने कहा, "हमने सुना है कि आदिम समय में मनुष्य बंदर था. कई शताब्दियों के बाद मनुष्य बंदर से विकसित हुआ. आप को उनसे (विजय सरदेसाई) पूछना चाहिए कि मनुष्य फिर से बंदर कैसे बना. आप कैसे विधायकों को बंदर कह सकते हैं?

यह गलत है यदि विधायक बंदर हैं तो जो यह कह रहे हैं वह भी बंदर हैं." इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कि कुछ कांग्रेस विधायक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं, सरदेसाई ने कहा था, "कांग्रेस में ऐसे कई बंदर हैं, जो छलांग (दूसरी पाटी में) लगाने के लिए तैयार हैं." सरदेसाई गोवा फॉरवर्ड पार्टी से हैं, जो राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा है.

 

Trending news