आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद अवंतिपुरा में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी
Advertisement
trendingNow1677459

आतंकी रियाज नायकू के मारे जाने के बाद अवंतिपुरा में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी

जब पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के बेघपुरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से लौट रहे थे, तब प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया. 

इस विरोध-प्रदर्शन में एक नागरिक की मौत हो गई.

श्रीनगर: आंतकी रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) के मारे जाने के बाद अवंतिपुरा में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी हुई. इस विरोध-प्रदर्शन में एक नागरिक की मौत हो गई. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान जब पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के बेघपुरा इलाके में मुठभेड़ स्थल से लौट रहे थे, तब प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव किया. 

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन का स्वघोषित प्रमुख रियाज नायकू बुधवार को सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया. सुरक्षाबलों को नायकू की आठ वर्षों से तलाश थी. वह अपने ही गांव में घिरने के बाद सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया.  

कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका के चलते अधिकारियों को घाटी में निजी आपरेटरों की मोबाइल टेलीफोन सेवाएं और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद करनी पड़ीं. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की आवाजाही पर भी सख्त पाबंदियां लगा दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि आज दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में दो मुठभेड़ हुईं. एक मुठभेड़ अवंतीपोरा के बेगपुरा गांव में और दूसरी शारशाली गांव में हुई. शारशाली गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जिनकी अभी पहचान नहीं की जा सकी है. 

अधिकारियों ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी समूह हिज्बुल मुजाहिदीन के ऑपरेशनल कमांडर रियाज नायकू को पुलवामा के बेगपुरा गांव में घेर लिया गया था. मुठभेड़ में वह मारा गया. उसके साथी ने भागने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों के हाथों वह भी मारा गया. 32 वर्षीय नायकू पर 12 लाख रुपये का इनाम था और तीन बार वह पुलिस के हाथों से बच निकला था.

अभियान की जानकारी देते हुए अधिकरियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को नायकू के ठिकाने का पता लगा किया लेकिन तत्काल अभियान शुरू करने के बजाय सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और सारे रास्ते बंद कर दिए ताकि तीन बार भाग चुका नायकू इस बार बचने न पाए.

DNA वीडियो:

 

Trending news