Lucknow student Death: क्लास में बैठे बैठे 9वीं के छात्र की हॉर्ट अटैक से मौत; यह तकनीक भी नहीं आई काम; डॉक्टर भी रह गए हैरान
Advertisement

Lucknow student Death: क्लास में बैठे बैठे 9वीं के छात्र की हॉर्ट अटैक से मौत; यह तकनीक भी नहीं आई काम; डॉक्टर भी रह गए हैरान

City Montessori School Student: हाल के दिनों में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, खास बात यह है कि दिल के दौरे का शिकार युवा और बच्चे हो रहे हैं. लखनऊ के अलीगंज सीएमएस में 9वीं में पढ़ने वाला छात्र आतिफ सिद्दीकी क्लास में बैठे बैठे बेहोश हो गया. अस्पताल ले जाने पर पता चला कि उसे दिल का दौरा पड़ा था.

 

 

 

Lucknow student Death: क्लास में बैठे बैठे 9वीं के छात्र की हॉर्ट अटैक से मौत; यह तकनीक भी नहीं आई काम; डॉक्टर भी रह गए हैरान

Lucknow student Heart Attack: यूपी की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, कक्षा 9 में पढ़ने वाला छात्र केमिस्ट्री की क्लास कर रहा था और पढ़ाई के दौरान ही वो अपनी बेंच पर लुढक गया. पास में बैठे दूसरे स्टूडेंट्स भी कुछ समझ नहीं पाए. टीचर उस लड़के तक पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचने के बाद पता चलवा कि लड़के को दिल का दौरा पड़ा था. लड़के को बचाने के लिए सीपीआर दी गई लेकिन उसकी मौत हो गई. मामला अलीगंज स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल का है और लड़के का नाम आतिफ सिद्दीकी था.

सीपीआर भी बेअसर

शिक्षक नदीम खान ने कहा कि क्लास में केमिस्ट्री की पढ़ाई चल रही थी अचानक आतिफ बेहोश होकर गिर गया तुरंत बच्चे को जाकर देखा पंप करने की कोशिश की उसके बाद पास के नर्सिंग होम में लेकर गए जहां पर उन्होंने लारी रेफर कर दिया वहां ले जाने के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि की.  लड़के के परिवार का कहना है कि स्कूल से मिली जानकारी के बाद वो लॉरी मेडिकल सेंटर पहुंचे लेकिन उनका लख्तेजिगर नहीं बच सका. खास बात यह है कि बच्चे को अस्पकताल में सीपीआर के जरिए बचाने की कोशिश की गई लेकिन यह तकनीक भी काम नहीं आई.

बच्चों में हॉर्ट अटैक की वजह

ऐसे बच्चे जिनमें आनुवंशिक बीमारी हो या कावासाकी रोग का सामना कर रहे हों तो कोलेस्ट्राल की मात्रा बहुत अधिक हो उनके कोरोनरी ऑर्टरी में ब्लॉकेज की समस्या अधिक सामने आ रही है. इसकी वजह से हार्ट अटैक की समस्या सामने आ रही है.anomalous left coronary artery from pulmonary artery(ALCAPA) भी एक बड़ी वजह है. यह बच्चों में हार्ट अटैक की बड़ी वजह है. इसमें दिल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है.अगर आप बच्चे में कभी फिजिकल एक्सरसाइज के बाद  चेस्ट पेन, बेहोशी देखें तो डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें यह सब हार्ट अटैक की तरफ इशारा करते हैं.

Trending news